Gk Quiz: बताएं आखिर भारत के पहले स्वदेशी कंप्यूटर का क्या नाम था?

Share on:

किसी भी अच्छी नौकरी वो चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट को पाने के लिए समान्य ज्ञान की बहुत आवश्यकता होती है। इनसे जुड़े कई सवाल ssc, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे ही आज आपके लिए कुछ सवाल लेकर आये है। जिनके बारे में शायद आपने सुना ना होगा , नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. आप चाहें तो उन्हें नोट करके रख सकते हैं.

प्रश्न 1 – क्या आप जानते हैं कि आखिर इलाहाबाद का किला किसने बनवाया था?
उत्तर 1 – बता दें कि इलाहाबाद का किला जलालुद्दीन अकबर ने बनवाया था.

प्रश्न 2 – बताएं आखिर भारत के पहले स्वदेशी कंप्यूटर का क्या नाम था?
उत्तर 2 – दरअसल, भारत के पहले स्वदेशी कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ था.

प्रश्न 3 – वो कौन सा ग्रह है, जो सूर्य के सबसे करीब है?
उत्तर 3 – जो ग्रह सूर्य के सबसे करीब है, उसका नाम बुध है.

प्रश्न 4 – बताएं आखिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का हेडक्वार्टर कहां है?
उत्तर 4 – दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का हेडक्वार्टर दुबई में है.

प्रश्न 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर मजलिस किस देश की संसद का नाम है?
उत्तर 5 – बता दें कि मजलिस मालदीव की संसद का नाम है.

प्रश्न 6 – बताएं आखिर भगवान शिव के गले में लिपटे हुए नाग का क्या नाम है?
उत्तर 6 – दरअसल, भगवान शिव के गले में लिपटे हुए नाग का नाम वासुकी है.