एक अच्छी जॉब के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ इंटरव्यू देने होते है। ऐसे में जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. इससे जुड़े कई सवाल पूछे जातें है। इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं. जिससे आपकी तैयारी और भी मजबूत होगी। आप चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है।
प्रश्न 1 – यूरोप का भारत किस देश को कहा जाता है?
उत्तर – इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है (कृषि प्रधान होने के कारण).
प्रश्न 2 – किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
उत्तर – सेब के बीज में जहर पाया जाता है.
प्रश्न 3 – किस देश में लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
उत्तर – आइसलैंड ही एक ऐसा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी भी मिलती है.
प्रश्न 4 – वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता?
उत्तर – सूरज
प्रश्न 5 – वह क्या है जो वर्ष में एक बार आता है, पर रविवार में दो बार ?
उत्तर – ‘व’ अक्षर