अपना कचरा प्रबंधन शुल्क जमा कराए इंदौर को स्वच्छता का पंच दिलाए

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 10, 2020

इन्दौर, दिनांक 10 दिसम्बर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नागरिकों से अपील की है कि इन्दौर को स्वच्छता में पाॅचवी बार पंच लगाने के लिये कचराा प्रबंधन शुल्क की राशि व्यवसायिक क्षेत्रों से 90 प्रतिशत एवं रहवासी क्षेत्रों से 95 प्रतिशत राशि की वसूली होना अनिवार्य है उक्तानुसार राशि जमा होने पर ही निगम को स्वच्छता सर्वे में अंक प्राप्त होगे और  इन्दौर स्वच्छता  में पंच लगा सकेगा तथा 7 स्टाॅर रेटिंग प्राप्त कर सकेगा। उक्त क्रम में आयुक्त पाल द्वारा शहर के व्यवसायियों, प्रतिष्ठानों और संस्थानों, दुकानों अथवा घर का कचरा प्रबंधन शुल्क अनिवार्य रूप से जमा कराये।

निर्वतमान महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ एवं विधायक क्षेत्र क्रमांक 4 द्वारा अपने निवास 5 हुकुमचन्द्र माल 401 सांवरिया पैलेस का कचरा प्रबंधन शुल्क खुद आगे रहकर जमा कराया गया तथा गौड़ ने शहर के नागरिकों से अपील की गई कि, स्वच्छता में पाॅचवी बार नम्बर 1 बनाने व स्वच्छता का पंच लगाने के लिये कचरा प्रबंधन शुल्क आगे आकर जमा कराये तथा 7 स्टाॅर रेटिंग में स्थान प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करे।

अपर आयुक्त एस कृषण चैतन्य ने बताया कि झोन क्रमांक 2 में स्थित निर्वतमान महापौर एवं विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड द्वारा अपने निवास का कचरा प्रबंधन शुल्क राशि राजस्व अधिकारी को जमा कराई जाने के पश्चात राजस्व अधिकारी द्वारा गौड को बेच लगाकर अभिनंदन किया गया। निर्वतमान महापौर व विधायक गौड द्वारा भी शहरवासियो से अपील करते हुए, कहा कि दुकान या घरो का कचरा प्रबंधन शुल्क जमा कर इंदौर को स्वच्छता में पंच लगाने व 7 स्टार रेटिंग प्राप्त करने में सहयोग करे।