कुलदीप राठौर
सारंगपुर: गायत्री परिवार सारंगपुर के द्वारा वर्षो से लंबित माँ गायत्री के मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगामी 3 दिवसीय आयोजन को लेकर एक विशेष बैठक माता गायत्री मंदिर परिसर में रखी गई।जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के प्रमुख एवं समाज प्रमुख उपस्थित रहे एवं सभी ने अपने अपने विचार रखे।गायत्री शक्तिपीठ के संरक्षक डॉक्टर के.के. मिश्रा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा जिसके अंतर्गत 9 फरवरी से प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सवा लाख गायत्री मंत्र का जप प्रतिदिन चलेगा ।
दिनांक 14 फरवरी को विशाल कलश यात्रा कुटिया फैमिली रेस्टोरेंट से प्रारंभ होकर बस स्टैंड ,भेरू दरवाजा होते हुए गांधी चौक गायत्री शक्तिपीठ पहुंचेगी शाम 7:00 बजे से युग संगीत एवं प्रवचन होंगे दिनांक 15.02. 2021 को प्रातः 5ब्रह्म कुमारी कन्याओं द्वारा गायत्री मंत्र जप एवं देव आह्वान के बाद 9 कुंडीय गायत्री हवन एवं जन्मदिवस संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, विद्यारंभ संस्कार, पुंसवन संस्कार, नामकरण आदि कराए जाएंगे।
संस्कारों का रजिस्ट्रेशन डॉक्टर सुदीप बेलावत, डॉक्टर के. के. मिश्रा, रमेश सक्सेना अध्यक्ष महोदय के पास शीघ्र करा लेवें । शाम 8:00 बजे से दीप यज्ञ एवं युग संगीत होगा । 16 तारीख सुबह गायत्री माता की प्राण प्रतिष्ठा एवं 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ , संस्कार , ब्रह्मभोज एवं ज्ञान यज्ञ के पश्चात समापन होगा, बैठक में महादेव मित्र मंडल,प्रभु स्मरण ग्रुप,साई सेवा समिति,नवशक्ति युवा मंच,संस्था तुलादान,संस्था जय भारत,गोरक्षक टीम,नवयुवक राठौर समाज,पर्यावरण प्रेमि दल, पेंशनर संघ,फ्रेंड्स क्लब के साथीगण एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे।