गौरीशंकर बिसेन ने दिया चौकाने वाला बयान, कहा- छिंदवाड़ा में कमलनाथ को हराना…

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 9, 2023

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधान सभा चुनाव होने वाले है जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां जोरों पर तैयारियां कर रही है। इन्हीं तैयारियों के बीच, मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और मप्र विधानसभा के सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति गौरीशंकर बिसेन का एक बयान सामने आया है। जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहे है कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ को हराना बच्चों का खेल नहीं है।

दरअसल, सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव छिंदवाड़ा से लड़ेंगे, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से भी चुनाव लड़ने का आदेश देगी, मैं वहां से चुनाव लडूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा क्षेत्र में जीत हासिल करना आसान नहीं है, क्योंकि यह कमल नाथ का गढ़ है। और यहाँ उन्हें हरा पाना आसान काम नहीं है।

Also Read : IMD Alert: इस तपती गर्मी में लोगों को मिलेगी राहत, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हालांकि इससे पहले भी गौरी शंकर विसेन कई बार छिंदवाड़ा आ चुके है। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ना चाहते है क्योंकि बालाघाट से उनकी बेटी इस बार चुनावी मैदान में उतरेगी। लेकिन आज उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि वे चुनाव अब यहाँ से चुनाव नहीं लड़ना चाहते है।