इंदौर(Indore) : शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर राजेश कुमार सिंह द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन -4 प्रशांत चौबे व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर दीशेष अग्रवाल क्षेत्र में वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष कार्य योजना के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिसके अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा दोपहिया वाहन चुराने वाले शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना क्षैत्र में नकबजनी, वाहन चोरी करने वालें बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया ।
इसी कड़ी में दिनांक 18/11/2022 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की मेरी एक्टिवा को बदमाश चुरा कर ले गये है । उक्त एक्टिवा चोरी की घटना पर से थाना भँवरकुआं पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भँवरकुआं व्दारा उक्त घटना को चुनौती मानकर अलग अलग पुलिस टीम तैयार की घटना के आने व जाने के समस्त मार्गो के सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज एवं घटना में आये हुलिये के बदमाशो को चेक करते उक्त अपराध में चोरी गई एक्टीवा के संबंध में उक्त बदमाश मोटर साईकल सहित पालदा नाका के पास दिखे जो पुलिस को देखकर हडबडाहट करते भागते दिखे।
पुलिस व्दारा शंका होने पर उनका पीछा करते पकड़ा व बदमाशो के पास मोटर साईकल के कागजात मांगते जो नही होना बताये उक्त बदमाश की पहचान 1. नीरज उर्फ राधे पिता विजय श्रेसिया निवासी बाबू घनश्याम दास नगर इन्दौर के रुप में हुई। बदमाश से प्रारंभिक रूप से पूछताछ करते अपने अन्य साथियो के भी होने की जानकारी बताई जिनके व्दारा नशा करने व अपने महंगे शौक पुरा करने के लिये मोटर सायकिले एवं एक्टिवा स्कूटर चोरी करना कबूला।
बदमाश ने अपने अन्य साथी 2.अभिषेक उर्फ चिन्ना पिता धनराज धोलपुरे निवासी सेफी नगर ब्रीज के निचे इन्दौर, 3.श्याम पिता बिहारीलाल निवासी त्रिवेणी नगर चितावद इन्दौर, 4. रवि पिता देवेन्द्र ठाकुर निवासी बाबू घनश्याम दास नगर इन्दौर , 5. विशाल पिता रमेश निवासी बाबू घनश्याम दास नगर इन्दौर तथा एक विधि विवादित बालक के साथ वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देना बताया।
पुलिस द्वारा उक्त बदमाशो को पकड़ा जिनसे पूछताछ में चोरी की मोटरसाईकल व एक्टिवा गाड़ी सहित कुल 14 दोपहिया वाहन किमती लगभग 18 लाख रुपये का मश्रूका आरोपियों से बरामद किया गया । आरोपी आदतन अपराधी है, जिसमे आरोप नीरज उर्फ राधे के विरुद्ध पूर्व में 14 अपराधिक प्रकरण, रवि ठाकुर के विरुद्ध 11 अपराधिक प्रकरण, विशाल के विरुद्ध 5 अपराधिक प्रकरण शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हैं।
गिरफ्तार आरोपी व विधि विवादित बालक से अन्य वारदातो के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं व्दारा गठित टीम परि.उनि. धर्मेन्द्र यादव, प्रआर. 2153 लक्ष्मण वास्कले, प्रआर. 583 जितेन्द्र परमार, आर. 237 श्याम मालवीय, आर. 1630 कपिल रावत की सराहनीय भूमिका रही ।*