Ganesh Chaturthi: खजराना गणेश मंदिर के अन्न क्षेत्र में अब 500 दर्शनार्थी एक साथ बैठकर कर सकेंगे भोजन

Share on:

इंदौर। श्री गणपति मंदिर खजराना इन्दौर अन्नक्षेत्र परिसर के विस्तारण सम्बन्ध में कलेक्टर मनीष सिंह, निगम निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल द्वारा लिए गये निर्णय को मूल रूप दिए जाने के लिए एक कदम और बढाया गया। जिसके अंतर्गत 8 सितम्बर को सूठीबाई दौलतराम छाबछरीया पारमार्थिक ट्रस्ट के ट्रस्टी बालकिशन छाबछरीया द्वारा अन्नक्षेत्र के विस्तार एवं प्रवचन हॉल के निर्माण के लिए भूमि पूजन पुजारी अशोक भट्ट के सान्निध्य में पंडित नर्मदा प्रसाद शास्त्री द्वारा कराया गया। वर्तमान में अन्नक्षेत्र में 160 दर्शनार्थी भोजन प्रसादी ग्रहण करते है।

Also Read: Indore: मुख्यमंत्री आंगनवाड़ी एडाप्ट योजना से बदलेंगी आंगनबाड़ियों की सूरत

कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा भोजन प्रसादी हेतु कतार में खड़े दर्शनार्थियों को देख अन्नक्षेत्र के विस्तारीकरण के कार्य को रूप देने हेतु सूठीबाई दौलतराम छाबछरीया पारमार्थिक ट्रस्ट के बी. के. अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई। अन्नक्षेत्र के विस्तारीकरण के कार्य को पूर्ण होने के पश्चात कुल 500 दर्शनार्थी एक साथ भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे।

इस शुभबेला में सूठीबाई दौलतराम छाबछरीया पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से बालकिशन छाबछरीया, अंचल चौधरी, डॉ अनिल भंडारी, विनय अग्रवाल, नीता अग्रवाल, कुलभूषण मित्तल, जयश्री अग्रवाल, प्रो रमेश मंगल ने उपस्थिति हुए।
बालकिशन छाबछरीया द्वारा अपनी धर्मपत्नि स्व कुसुमदेवी की स्मृति पर अन्नक्षेत्र के विस्तारीकरण तथा पिता स्व दौलतराम छाबछरीया की स्मृति में प्रवचन हॉल एवं भक्त सदन सूठीबाई दौलतरामं छाबछरीया पारमार्थिक ट्रस्ट के नाम पर निर्माण कराया जा रहा है।