पप्पू पेजर और शराफत अली से कैलेंडर तक, ये हैं सतीश कौशिक के वो शानदार रोल जो हमेशा रहेंगे याद

pallavi_sharma
Published on:

बेहतरीन फिल्ममेकर, स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर, शानदार एक्टर सतीश कौशिक को भुला पाना किसी के लिए आसान नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर मूल रुप से हरियाणा के रहने वाले थे. दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ट्रेनिंग लेने वाले सतीश ने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अनुपम खेर, अक्षय कुमार समेत तमाम कलाकारों के साथ फिल्मों में काम किया और अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को खूब हंसाया.सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ पड़ी है. तमाम सितारों की आंखे नम हैं और किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि अब सतीश नहीं रहे. हार्ट अटैक आने की वजह से सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

मिस्टर इण्डिया

अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करने वाले सतीश कौशिक जाने जाते थे. ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म में कैलेंडर के किरदार ने सतीश कौशिक को बॉलीवुड में अलग पहचान दी. कैलेंडर के रोल से सतीश ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. फिल्म में इस किरदार के नाम पर ‘मेरा नाम है कैलेंडर’ गाना भी रखा गया. फिल्म में कुक का रोल प्ले किया था जो अनाथालय के बच्चों की देखभाल करते थे.

क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता
डेविड धवन और गोविंदा के साथ सतीश कौशिक ने कई फिल्में की थीं. इसी लिस्ट में क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ का नाम भी शामिल है. फिल्म में वकील के किरदार में सतीश ने खूब वाहवाही लूटी थी.

स्वर्ग
राजेश खन्ना और गोविंदा की फिल्म स्वर्ग में भी सतीश के एयरपोर्ट के रोल ने लोगों को खूब हंसाया था. आज भी लोग इस कैरेक्टर को भूल नहीं पाए हैं.

मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी
अक्षय कुमार और जूही चावला की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी में भी सतीश कौशिक का रोल बेहद धमाकेदार था. फिल्म में उन्होंने अक्षय के मामा का रोल प्ले किया था, जिसने लोगों को खूब गुदगुदाया था.

साजन चले ससुराल
सतीश कौशिक ने कादर खान से लेकर गोविंदा और अनिल कपूर तक, बदलते समय के कई स्टार संग काम किया था. फिल्म साजन चले ससुराल में साउथ इंडियन म्यूजिशियन ‘मुत्तु स्वामी’ का किरदार भी लोगों को खूब पसंद आया था. इस फिल्म में गोविंद, करिश्मा कपूर और तब्बू ने अहम किरदार निभाया था.