इंदौर में 14 जनवरी को नि: शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप, कटे फटे होंठ और चिपके हुए तालू की होगी सर्जरी

Share on:

भारतीय जैन संगठन द्वारा 14 जनवरी 2024 को इंदौर में नि: शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन ने बतलाया कि 2 माह से लेकर 10 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनके होंठ कटे फटे हों या चिपके हुए तालू हों उनकी पूर्णतः नि: शुल्क सर्जरी की जावेगी। बीजेएस के ज़िला अध्यक्ष सतीश जैन एवं मुख्य संयोजक रेखा जैन ने बतलाया कि कैंप दशहरा मैदान अन्नपूर्णा मंदिर रोड पर सुबह 9 से प्रारंभ होगा।

कैंप में चयनित बच्चों की सर्जरी 14 जनवरी से 17 जनवरी तक यूनिक हॉस्पिटल में अमेरिका के एक्सपर्ट डॉक्टर्स द्वारा की जावेगी।हॉस्पिटल में मरीज़ एवं एक अटैंडेंट की भी रहने,नाश्ता भोजन की नि: शुल्क व्यवस्था रहेगी। रजिस्ट्रेशन हेतु वाट्सएप नंबर 93294 42524 पर मरीज़ का फ़ोटो, नाम,उम्र एवं पूर्ण पता लिखकर भेजिए। कैंप हेतु म पृ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित भी किया है कि ऐसे बच्चों को नि: शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप में भाग लेने हेतु 14 जनवरी को इंदौर भेजें।