इंदौर। इंदौर संभाग के खंडवा जिले में आगामी 5 अगस्त से 30 अगस्त तक निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजित होंगा। इस शिविर में मोतियाबिंद जांच तथा चयनित मोतियाबिंद हितग्राहियों के ऑपरेशन हेतु शंकरा आई सेन्टर एवं चौइथराम फाउण्डेशन ट्रस्ट इन्दौर द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि यह शिविर 5 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित होगें। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को पंधाना, 7 अगस्त को खालवा एवं खंडवा विजन सेन्टर, 9 अगस्त को रोशनी, 12 अगस्त को हरसूद, 14 अगस्त को मूंदी, 16 अगस्त को जावर, 20 अगस्त को खार, 22 अगस्त को छैगांवमाखन, धनगांव एवं खंडवा विजन सेन्टर, 28 अगस्त को आशापुर, 30 अगस्त को अमलपुरा में चोईथराम फाउन्डेशन ट्रस्ट इन्दौर द्वारा शिविर आयोजित कर जांच की जायेगी। इसके अलावा 7 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनगांव व उपस्वास्थ्य केन्द्र कालमुखी, 12 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहदड़ व उपस्वास्थ्य केन्द्र बड़गांव गुर्जर, 14 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेंधवाल व गुड़ी, 21 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटाजन, 28 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा व उपस्वास्थ्य केन्द्र अटूटखास में शंकरा आई सेन्टर इन्दौर द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन कर ऑपरेशन हेतु हितग्राहियों का चयन किया जायेगा।
इंदौर संभाग के खंडवा जिले में 5 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित होंगे निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर
Shivani Rathore
Published on: