Indore News : भारत की बेटी फाउंडेशन द्वारा महिला सफाई मित्रों के लिए निःशुल्क शिविर

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : स्त्रियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की उभरती हुई सामाजिक संस्था ”भारत की बेटी फाउंडेशन” ने कल एक कार्यक्रम के तहत ब्रम्ह समाज (महिला शाखा) के सहयोग से इंदौर नगर निगम के मंचाधीन महिला सफाई मित्रों के लिए उनकी माहवारी स्वच्छता ,नेत्र और दातों के स्वास्थ्य की जाँच के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया । इसमे CHL हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा निःशुल्क जाच की गई ।साथ ही साथ महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए विश्व भर में अपनायी जा रही आधुनिक तकनीक “माहवारी कप” के बारे में जानकारी दी और उसका निःशुल्क वितरण भी किया गया। माहवारी कप “ख़ारिश नहीं , ख़राब नहीं अपव्यय नहीं “ के नारे से जाने जाते है। यह कप 5 से 10 साल तक पुनः उपयोग में लाए जा सकते हैं ।इनके उपयोग से सेनिटरी नेपकिन का अपशिष्ट अर्थात् येलो डस्टबीन का कचरा भी कम होता है । इसके ईस्तेमाल से पैड से होने वाली ख़ारिश भी नही होती। भारत की बेटी फाउंडेशन महिलाओं की सेहत के लिए तत्पर है। इस कार्यक्रम में ब्रम्ह समाज से श्रीमती रेखा बैस ,नगर निगम से मेडिकल ऑफिसर श्री राजेश जांगिड़ , मयंक जी और नितिन जी थे।डॉ श्रुति मारू ,डॉ सुरभि और पोषण की जानकारी के लिए डाइटिशियन श्रीमती रेणु जी मौजूद थी। भारत की बेटी फाउंडेशन की संस्थापक द्वय श्रीमती प्रीति त्रिवेदी और श्रीमती सुरभि मनोचा चौधरी की अगुवाई में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया