पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी का निधन: CM ने दी श्रद्धांजलि, उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया की पत्नी का दिल्ली में निधन हो गया। बता दें कि, उनका नाम कलावती जटिया था। उन्होंने (73) की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि, वे दिल्ली में ही रहती थीं और लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं।

उनका अंतिम संस्कार उज्जैन में किया जाएगा। वहीं उनके निधन की जानकारी सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताया है। सीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री @BJP_DrJatiya जी की धर्मपत्नी श्रीमती कलावती जटिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।।। ॐ शांति ।।