पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अरेस्ट, इस्लामाबाद में पाक रेंजर्स ने किया गिरफ्तार

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: May 9, 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक यह गिरफ्तारी इमरान के खिलाफ यह कार्रवाई अल-कादिर ट्रस्ट मामले में की गई है। जिसका एक वीडियो में सामने आया है।

इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक (IG) डॉक्टर अकबर नासिर खान ने इमरान की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है गर्दन पकड़कर घसीटते हुए वैन में बैठाया गया है। इसके साथ ही उनकी गाडी को भारी संख्या में पुलिस फाॅर्स ने अरेस्ट किया है।

Also Read : Bhopal News : आईबी और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में 8 संदिग्ध आतंकी पकड़ाएं

बता दें, पाकिस्तान की प्रवर्तन एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) इमरान को गिरफ्तार कर अपने साथ एक काली गाड़ी में ले गई है। जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान हाई कोर्ट परिसर में बायोमेट्रिक के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया।