Bhopal News : आईबी और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में 8 संदिग्ध आतंकी पकड़ाए

Shivani Rathore
Published on:

मध्यप्रदेश की राजधानी राजधानी भोपाल से आईबी और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिज्ब उत तहरीर नाम के आतंकी संगठन से यह लोग संबंधित बताए जा रहे हैं। इनमें भोपाल के गैस पीड़ित संगठन चिंगारी ट्रस्ट से जुड़ा मोहम्मद वसीम भी शामिल है।

ये मामला है
NIA और ATS की मध्यप्रदेश में दो जगह बड़ी रेड
– राजधानी भोपाल के ऐशबाग और छिंदवाड़ा से पकड़े गए आधा दर्जन संदिग्ध आतंकी।
– भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी और बाग फरहतअफजा से हुई 4 धरपकड़।
– HUT (हिज्ब उत तहरीर) संघटन से जुड़े थे सभी संदिग्ध पकड़े गए आतंकी।
– संदिग्ध दस्तावेज, देश विरोधी सामग्री मिली।
– मध्यप्रदेश आंतकियों का पनाहगार बना, इससे पहले JMB, PFI, अलसुफा के बाद अब HUT के संदिग्ध पकड़े गए।

वैसे तो कार्रवाई आईवी की है लेकिन कोर्ट में पेश करना पड़ेगा इसलिए मध्य प्रदेश एटीएस भी साथ में है। इसके अलावा एटीएस की कार्यवाही है एनआईए से भी इनपुट लिए गए है। दरअसल, उत्तर प्रदेश ATS से इनपुट मिलने के बाद एमपी एटीएस की 10 टीम ने राजधानी भोपाल के ऐशबाग, पिपलानी और छिंदवाड़ा में छापा मारकर 8 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है।