पूर्व क्रिकेटर Roger Binny बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष, ‘मोटा भाई’ के बेटे Jay Shah भी हैं दौड़ में

Shivani Rathore
Published:

BCCI में आज 11 अक्टूबर से BCCI अध्यक्ष से लेकर IPL चेयरमैन के पद पर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली जोकि वर्तमान में BCCI के अध्यक्ष हैं, इस बार दोबारा अध्यक्ष पद का नामांकन फाइल नहीं कर रहे हैं। इस पद के लिए पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) का नाम प्रबल उम्मीदवार के रूप में उभरा है। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और BCCI के वर्तमान सचिव जय शाह (Jay Shah) अपना नामांकन BCCI अध्यक्ष पद के लिए दाखिल कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रोजर बिन्नी’ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। रोजर भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले पहले एंग्लो-इंडियन थे।पूर्व क्रिकेटर Roger Binny बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष, 'मोटा भाई' के बेटे Jay Shah भी हैं दौड़ में

Also Read-कुछ देर में होगा Mulayam Singh Yadav का अंतिम संस्कार, ‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे देशभर के कई बड़े राजनेता

उपाध्यक्ष पद के लिए राजीव शुक्ला का नाम आगे

BCCI से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 और 12 अक्टूबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन भरे जाएंगे। जिसके बाद 13 अक्टूबर को फार्मों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद 18 अक्टूबर को चुनाव सम्पन्न होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए राजीव शुक्ला के जहां नामांकन भरने की संभावना है, वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए भाजपा विधायक आशीष शेलार के नाम की चर्चा चल रही है।

पूर्व क्रिकेटर Roger Binny बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष, 'मोटा भाई' के बेटे Jay Shah भी हैं दौड़ में

Also Read-Amitabh Bachchan Birthday : प्रख्यात कवि सुमित्रानंदन ‘पंत’ ने दिया था ‘अमिताभ’ नाम, जानिए क्यों कहा था पिता हरिवंश राय ने ‘तुम बेटों को पूछकर पैदा करना’

सौरव गांगुली ICC चेयरमैन की करेंगे दावेदारीपूर्व क्रिकेटर Roger Binny बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष, 'मोटा भाई' के बेटे Jay Shah भी हैं दौड़ में

सूत्रों के अनुसार bcci के वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर से bcci के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। दरअसल सौरव गांगुली इस बार icc के चेयरमैन पद की दावेदारी करने की तैयारी में हैं, इसलिए वे bcci अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन नहीं भरने जा रहे हैं ।