मुरैना : कांग्रेस में भगदड़ का दौर लगातार जारी है. बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर मुरैना से सामने आ रही है, जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में आज पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह ने बीजेपी पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक गलियारों में शोर मचा दिया है. बता दें कि MLA अजब सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट काटने से नाराज होते हुए पलटी मार दी थी.