पूर्व सीएम का नए साल के लिए प्रदेशवासियों को संदेश, कहा-गिलहरी की तरह देता रहूंगा अपना योगदान

Share on:

MP Politics : सोमवार से नए साल की शुरुआत होने जा रही है, जिसका वेलकम करने के लिए सभी लोग काफी ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं। इस बीच बड़े राजनेताओं द्वारा देशवासियों को नए साल की शुभकामनाओं के साथ में विशेष संदेश भी दिया जा रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर (X)अकाउंट से वीडियो शेयर कर प्रदेश वासियों को संदेश दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने (X) पर लिखा है कि, वर्ष 2023 विदा ले रहा है और 2024 का आगमन हो रहा है। नये वर्ष का स्वागत, लेकिन जब मैं पुराने की तरफ नजर डालता हूँ, तो मन आत्मसंतोष और आनंद से भर जाता है। भारतीय जनता पार्टी ने फिर विशाल बहुमत से अब तक का सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत लेकर मध्यप्रदेश में सरकार बनाई है। इसका यह सीधा अर्थ है कि जनता सरकार के काम से प्रसन्न थी।


आदरणीय प्रधानमंत्री की लोकप्रियता, संगठन के कार्यकर्ताओं का काम और समविचारी संगठनों के प्रयास; सबने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं इस प्रसन्नता के साथ कि लगातार 17 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जनता के मन में स्नेह और विश्वास है; आनंद के साथ विदा हुआ हूँ और मुझे पूरा विश्वास है कि डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास के सभी कामों को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आगे और आगे ले जायेगी।