मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद, नई सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ज़िम्मेदारी को लेकर बड़े सवाल उठ रहे है। इसी के बीच दिल्ली से एक बड़ी खबर आयी है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल शिवराज सिंह को दिल्ली ऑफिस बुलाया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार यानी कल दोपहर 12 बजे दिल्ली जाएंगे। वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिवराज सिंह को लेकर कहा था कि, ‘हम उनके कद के अनुसार उन्हें काम देंगे। उनके अनुभव का अच्छे तरीके से उपयोग करेंगे।’ ये आश लगाई जा रही है कि बीजेपी ने शिवराज की नई भूमिका तय कर ली है। आज विधानसभा में शिवराज सिंह ने अपने विधायक पद की शपथ ली है। दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुलाया है। मैं उनसे मिलने जा रहा हूं। कल क्या चर्चा हुई? मेरी जानकारी में नहीं है।’
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा के दौरान महिलाओं के भावुक होकर रोने पर उन्होंने कहा, ‘भाई बहन के रिश्ते हों, मामा या भांजे के रिश्ते हों, मैंने पहले भी कहा है कि भाई का रिश्ता विश्वास का है और मामा का रिश्ता प्रेम का है। ये जो संबंध हैं, वो स्वाभाविक हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ‘विधानसभा में पुराने और अनुभवी साथी भी चुनकर आए हैं। नई पीढ़ी का भी पर्याप्त समावेश दिख रहा है। एक और आनंद का विषय है, पीढ़ी परिवर्तन भी हुआ है। मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयां छूएगा।’