1 जून 2004 से 1 नवंबर, 2005 तक देश के चीफ जस्टिस(Chief Justice of the country) रहें रमेश चंद्र लाहोटी(Ramesh Chandra Lahoti) का बुधवार देर शाम निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। भारत के 35 वें क्रम के मुख्य न्यायधीश रहे रमेश चंद्र लाहोटी मप्र के गुना के रहने वाले थे। इनका जन्म 1 नवंबर 1940 को मप्र के गुना में ही हुआ था।
must read: Russia Ukraine War: अप्रैल में खत्म हो सकता हैं युद्ध ! पर NATO ने कर दी फिर गड़बड़
रमेश चंद्र लाहोटी गुना में 1960 में बार से जुड़ गए थे और 1962 में वकील के रूप में अपना नामांकन कर लिया था। इसके बाद अप्रैल 1977 में उन्हें जिला गुना बार से राज्य उच्च न्यायिक सेवा में भर्ती कर लिया गया। वे यहां 1 वर्ष तक रहें इस दौरान उन्होंने वे जिला और सत्र न्यायाधीश के पद पर रहे लेकिन बाद में मई 1978 में इस्तीफा देकर वापस बार आ गए। वे यहां हाई कोर्ट में अभ्यास के लिए आये थे।
इन्हें मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश 3 मई, 1988 को नियुक्त किया गया। और बाद में 4 अगस्त, 1989 को स्थायी न्यायाधीश बना दिया गया। फिर 7 फरवरी, 1994 को उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय में भेज दिया गया। ये 12 सितंबर 1998 से 31 अक्टूबर 2005 तक, देश के सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस बने। और फिर 1 जून 2004 से 1 नवंबर, 2005 तक देश के चीफ जस्टिस रहें।