MP में दो नए जिलों का गठन, पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने के आदेश जारी

RitikRajput
Published on:

मध्यप्रदेश में दो नए जिलों का गठन हो रहा है, जिससे राज्य की जिलों की संख्या 55 हो जाएगी। पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने के आदेश जारी किए गए हैं, जिनके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए थे।

पांढुर्णा जिले का गठन होने पर, इसमें पांढुर्णा तहसील के 74 हल्के और सौंसर तहसील के 63 हल्के शामिल होंगे, जिससे कुल 137 हल्कों का गठन होगा। पांढुर्णा जिले के गठन के बाद छिंदवाड़ा जिले में शेष 12 तहसीलें क्रमश: अमरवाड़ा, उमरेठ, चांद, चौरई, छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ानगर, जुनारदेव, तामिया, परासिया, बिछुआ, मोहखेड़, हर्रई के हल्के कुल 686 हल्के शेष रहेंगे।

मैहर जिले के गठन के बाद, इसमें मैहर तहसील के 122 पटवारी हल्के, अमरपाटन के 53 हल्के, और रामनगर के 59 पटवारी हल्के शामिल होंगे, जिससे कुल 234 पटवारी हल्कों का गठन होगा।

साथ ही सतना जिले में कुल 496 पटवारी हल्के शामिल होंगे। इससे मध्यप्रदेश का जिलों का मानचित्र नए रूप में संशोधित हो जाएगा।