इंदौर। इंदौर में संगीत के कार्यक्रमों की इस समय बहार चल रही है। पिछले कुछ सालों में संगीत का कुछ ऐसा जज्बा उठा है की प्रीतम लाल दुआ सभागार हो, या जाल सभागृह या अभिनव कला समाज या प्रेस क्लब हो, यहां पर नित्य प्रतिदिन संगीत के कार्यक्रम होते रहते हैं। लेकिन अब कार्यक्रमों का जलवा इतना बढ़ गया है कि इंदौर में लगभग 8 से 10 स्थान पर रोजाना ही कहीं ना कहीं संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
अधिकांश कार्यक्रम कराओके ट्रैक पर होते हैं और कुछ बड़े कार्यक्रम लाइव तरीके से वाद्य यंत्रों के साथ किए जाते हैं। इंदौर की संगीत धारा इंदौर के पास महू धार सेंधवा,देवास, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन आदि शहरों तक फैली हुई है। कई शहरों के कलाकार अपने मंच को इंदौर के मंच से भी साझा करते हैं। ऐसे ही प्रयास महू सांस्कृतिक मंच ने भी पिछले दो साल से इंदौर में शुरू किए हैं। और हर बार अपने अभिनव प्रयास से उम्दा संगीत, ध्वनि और गायन से दर्शकों को बांधे रखती है। इस बार मंच हास्य गीतों पर विशेष प्रस्तुति एक्शन के साथ होगी।
मंच संयोजक दिनेश सोलंकी ने बताया की 21 फरवरी को होने वाले हास्य और रोमांटिक गीतों की महफिल छह चुनिंदा गायक कलाकार जिनमें मनीष शुक्ला, संजय मंडलोई, दिनेश सोलंकी, संजय यादव, संजय शर्मा, कनिका कौर, जाह्नवी शामिल हैं। हास्य गीतों में किशोर कुमार का अपने जमाने का फास्ट सॉन्ग बम चिक भी शामिल किया गया है। अलावा कुछ युगल गीतों को गायक दोहरी आवाज देंगे। कल 28 गीतों की प्रस्तुति में कुछ गीत रोमांटिक भी शामिल किए गए हैं जो क्लासिकल भी होंगे। कार्यक्रम संयोजक होंगे विजय राव जबकि सूत्रधार के रूप में प्रीति दुबे होगी। सोलंकी ने इंदौर वासियों से अपील की है तनाव रहित होने के लिए हास्य का कार्यक्रम जरूर आएं, क्योंकि हम 100% हास्य गीतों का मनोरंजन देंगे।