31 दिसम्बर को करदाताओ की सुविधा के लिये प्रातः 8 से देर तक खुले रहेगे केश काउंटर

Share on:
इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत दिनांक 31 दिसम्बर 2021 के पूर्व संपतिकर व जलकर के बकायादारो के लिये अपना बकाया कर भुगतान करने का अंतिम समय है, आयुक्त सुश्री पाल ने शहर के करदाताओ से अपील कि है कि वह अपना बकाया करो का भुगतान 1 जनवरी 2022 से बकाया करो पर लगने वाले 5 प्रतिशत सरचार्ज से बचे।
must read: IPO News: रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर ने भी SEBI में DRHP किया दाखिल

अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल ने बताया कि 31 दिसमबर 2021 को संपतिकर बिना सरचार्ज के जमा करने का अंतिम दिवस है। 1 जनवरी 2022 से संपतिकर जमा करने में 5 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा, साथ ही निगम द्वारा बकाया राजस्व वसुली के लिये जप्ती/कुर्की कार्यवाही भी की जावेगी। करदाताओ की सुविधा के लिये अंतिम दिनांक 31 दिसम्बर 2021 को निगम मुख्यालय व झोनल कार्यालय पर संपतिकर व अन्य करो के भुगतान हेतु प्रातः 8 बजे से देर रात्रि तक केश काउण्टर खुले रहेगे। इसके साथ ही निगम के बकायो करो के भुगतान हेतु ऑन लाईन सुविधा भी उपलब्ध है।