कोरोना के संक्रमण में उतर-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 21 हजार नए केस

Share on:

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत जारी है. पिछले कई दिनों से कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. हालांकि त्‍योहार के सीजन को देखते हुए ये कहना गलत होगा कि खतरा टल चुका है. व मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21257 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अभी भी 240221 एक्टिव केस हैं. बता दें कि पिछले 205 दिनों में आज कोरोना के सबसे कम केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 271 लोगों की मौत हुई है. पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3 करोड़, 39 लाख, 15 हजार 569 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 40 हजार 221 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 32 लाख 25 हजार 221 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 50 हजार 127 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 93,17,17,191 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 50,17,753 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.