शिमला में बाढ़ का कहर, 20 लोग लापता, रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन जारी

srashti
Published on:

देशभर में भारी बारिश हो रही है, शिमला में भी बादल फट गया है और बाढ़ के हालात बन रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि 20 लोग लापता हैं. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बड़ी आपदा आई है. यहां शिमला से 100 किमी दूर रामपुर के जकरी में बादल फट गया।

फिलहाल शिमला के डीसी अनुपम कश्यप और एसपी शिमला संजीव गांधी मौके पर गए हैं। यहां कुल 20 लोगों के लापता होने की खबर है. NDRF की टीमें भी मौके पर भेजी गई हैं. डीसी अनुपम कश्यप ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एनडीएसआरएफ की टीम, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

हमें मिली जानकारी के मुताबिक बादल फटने से 20 लोग लापता हो गए हैं. एसडीएम रामपुर निशांत तोमर मौके पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर सड़क अवरुद्ध होने के कारण बचाव दल को दो किलोमीटर की दूरी तक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर जाना पड़ा.डीसी अनुपम कश्यप ने कहा कि राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि रक्षा दल में आईटीबीपी और स्पेशल होम गार्ड को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी टीमें मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में काम कर रही हैं. एंबुलेंस समेत सभी बुनियादी सुविधाएं बचाव कार्य में लगा दी गई हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है।

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है. ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. भीमली में केदारनाथ पैदल मार्ग और दो पुल बह गए। भिमाली में फंसे 200 लोगों को निकालने का काम जारी है।