अधिकारियों के अनुशासन को देखकर अभिभूत हुए पहली बार की मतदाता कनिष्का दरवाई

Share on:

इंदौर : अधिकारी अपने आचरण से युवाओं को ऐसी सीख दे जाते हैं जो उनके जीवन में हमेशा यादगार और काम की हो जाती है। ऐसा ही एक उदाहरण आज नेहरू स्टेडियम के सामने बने मतदान केन्द्र क्रमांक 217 सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय में देखने को मिला, जब एक बालिका कनिष्का दरवाई पहली बार मतदान करने पहुंची।

अधिकारियों के अनुशासन और आचरण से वह बहुत प्रभावित हुई। कनिष्का दरवाई अपने पिता देवधर दरवाई के साथ मतदान करने पहुंची थी। वे वहां खड़ी थी जब उसने कतारबद्ध होकर मतदान के लिये सपरिवार खड़े कलेक्टर आशीष सिंह और अन्य अधिकारियों को देखा तो वह बेहद अचंभित हो गई। उसने अपने पिता से पूछा कि अधिकारियों को भी क्या लाईन में लगना पड़ता है। पिता ने कहा जी हां।

अनुशासन ही अधिकारियों की पहचान है। इससे वे बेहद अभिभूत हुई और खुद भी लाईन में लग गई। उसने कहा कि अनुशासन और आचरण की यह सीख मेरे जीवन में हमेशा काम आयेगी। मैं भी हमेशा अनुशासन का पालन करूंगी।