न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन सबवे स्टेशन पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, आरोपी की तलाश जारी

Share on:

न्यूयॉर्क के ब्रूकलीन में सबवे स्टेशन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फायरिंग में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है, वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं.

घटना को अंजाम देने वाला शख्स मेट्रो स्टेशन में कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़े पहन कर आया था, उसने गैस मास्क भी लगा रखा था. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद शख्स की तलाश की जा रही है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यह कोई आतंकी घटना है या फिर इस हमले के पीछे कोई दूसरी साजिश है.

Must Read- इस बार खुशहाली लेकर आएगा मानसून, होगी अच्छी बारिश

हमले में घायल हुए 13 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, वहीं मौके पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी के साथ पूरे न्यूयॉर्क में मेट्रो सेवा पर रोक लगा दी गई है. अमेरिकी समय के अनुसार इस हमले को सुबह 8:30 बजे अंजाम दिया गया इस वक्त मेट्रो स्टेशन पर लोगों की भीड़ रहती है. इस हमले में कितने आरोपी शामिल है इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.

घटना के बाद पुलिस सघनता से जांच पड़ताल में जुट गई है. अभी तक कोई विस्फोटक पदार्थ हाथ नहीं लगा है, पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कुछ भी संदिग्ध मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. घटनास्थल पर हुए हमले के बाद यहां पर धुंआ भी देखा गया था, कहा यह भी जा रहा है कि पहले मेट्रो में धुंआ किया गया इसके बाद फायरिंग की गई जिस वजह से यात्रियों को भागने का मौका नहीं मिल पाया.