इंडस्ट्री हाउस में लगी आग, 70 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला, एयरपोर्ट से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 13, 2024

Fire In Indore Building: इंदौर के पलासिया स्थित इंडस्ट्री हाउस में बुधवार को चौथी मंजिल पर भयानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि वहां कुछ नजर ही नहीं आ रहा था। चारों तरफ धुआं था।

बता दें कि, आग लगने के बाद दफ्तर में काम करने वाले लोग जान बचाकर सातवीं मंजिल पर भागे। 70 से अधिक लोग करीब तीन घंटे तक बिल्डिंग में फंसे रहे। फायर ब्रिगेड और एसडीईआरएफ की टीमों ने फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह और निगमायुक्त हर्षिका सिंह भी मौके पर पहुंचे। एयरपोर्ट से भी रेस्क्यू वाहन पहुंचा। आग लगने का कारण अभी असपष्ट है। मामले की जांच की जा रही है।