खरगोन में शांति से मनाये गये त्यौहार, घरों में ही की गई पूजा और नमाज

Share on:

Indore: इंदौर संभाग के खरगोन शहर में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पूरी शांति के साथ अपने-अपने घरों में मनाई गई। सोमवार को एसडीएम मिलिंद ढोके ने मंगलवार को कोई छूट नही देने के आदेश का शहर के सभी समुदायों ने स्वागत किया। सभी समुदायों ने घरों में रहकर पूजा अर्चना और ईद की नमाज़ अता की। मंगलवार को खरगोन कलेक्टर व एसपी ने लगातार शहर का भ्रमण किया।

Must Read- मालवा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ ‘यादें 2022’ का आयोजन, छात्रों को दी गई विदाई

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता भी शहर में रविवार रात से ही कैम्प कर हालातों पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी के साथ बल को तैनात रखा। मंगलवार को शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए गली-गली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात रहे। इनमें जिला पुलिस बल के अतिरिक्त इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खण्डवा, बुरहानपुर, मनावर, उज्जैन, जावरा तथा केन्द्रीय रिजर्व बल के जवान शहर में तैनात रहे।