Bihar: बिहार के नालंदा जिले में परीक्षा हाल में जाने के बाद एक लड़का अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा, अब आप ये कहेंगे की ये तो आम बात है कई बच्चे परीक्षा से पहले घबरा जाते है लेकिन यह मामला जितना सीधा दिख रहा है उतना है नहीं, बिहार में परीक्षा हाल में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक छात्र को जब यह पता चला कि वह 500 लड़कियों से भरे हाल में अकेला है तो वह बेहोश हो गया.
इंटरमीडिएट की परीक्षा देने गए एक छात्र को जब यह पता चला कि वह 500 लड़कियों से भरे कमरे में अकेला लड़का है तो वह घबराहट से ही बेहोश हो गया. यह मामला बिहार शरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज के छात्र मणिशंकर के साथ हुआ जब वः ब्रिलियंट स्कूल में परीक्षा देने गया था.
क्या बोली छात्र की मौसी ?
मणिशंकर की मौसी ने बताया कि घबराहट की वजह से वह बेहोश हो गया था, उसे बुखार आ गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. मौसी ने बतया की जब वह परीक्षा केंद्र गया तब उसने देखा कि कमरा लड़कियों से भरा हुआ है, जिससे वह घबरा गया और उसको बुखार आ गया. छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.
Also Read : Sidharth-Kiara से पहले Shah Rukh Khan की ये एक्ट्रेस करने जा रही है शादी, फोटो हुई वायरल
एडमिट कार्ड में मेल की जगह लिखा फीमेल
12वीं क्लास के इस छात्र के एडमिट कार्ड पर लिंग के कॉलम में Male (पुरुष) की जगह Female (महिला) लिखा हुआ था. इसी वजह से उसका एग्जाम सेंटर लड़कियों के बीच पड़ गया, और 500 परीक्षार्थी छात्राओं के बीच जब छात्र ने खुद को इकलौता पाया तो वह नर्वस हो गया.
1 तारीख से शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं
बिहार में बुधवार 1 फरवरी 2023 से हायर सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गईं. राज्य में इसके लिए 1,464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार इंटर की परीक्षा में कुल 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. इनमें 6 लाख 36 हजार 432 लड़कियां और 6 लाख 81 हजार 795 लड़के शामिल हैं. परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर रही है.
बिहार में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बिहार सरकार ने कई इंतजाम किए हैं. कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले बवाल भी हुआ, इसमें प्रशासन और छात्रों के बीच मामूली झड़प भी हुई, लेकिन सुरक्षाबलों ने मामले को शांत कर दिया.
Also Read : MP Board Exam 2023 : कक्षा 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड