CM बनने के सवाल और जम्मू-कश्मीर चुनाव लड़ने पर फारूक अब्दुल्ला का बयान, बोले ‘ मुझे नहीं पता..’

ravigoswami
Published on:

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को यहाँ तीन चरणों में वोट वोट डाले जाएंगे। 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने गठबंधन करने का प्रयास तेज कर दिया है।

इस दौरान मीडिया ने श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला से पूछा कि क्या वे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? क्या वे चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे? इसका जवाब देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनसे यह सवाल न पूछें तो बेहतर होगा।

फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी के साथ गठबंधन पर कहा की मुझे नहीं पता। पहले चुनाव पर देखें, फिर इन चीजों पर गौर करेंगे, लेकिन किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं है। कांग्रेस के साथ गठबंधन के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर उन्होंने कहा कि उनका कॉमन प्रोग्राम चुनाव लड़ना है। देश में मौजूदा विभाजनकारी ताकतों को हराना है।