ममता बोली- मैं RSS को हिंदू धर्म का धारक नहीं मानती, किसान आंदोलन को लेकर सरकार को भी घेरा

Akanksha
Published on:

कोलकाता : किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ हमला बोला है. ममता ने केंद्र पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार लोकतांत्रिक नियमों और संघीय ढांचों का पालन नहीं कर रही है. वहीं ममता ने आज पीएम मोदी द्वारा आज नए संसद भवन के भूमि पूजन पर भी हमला बोला और कहा कि नए संसद भवन की कोई जरुरत नहीं थी. यह पैसा अभी किसानों को दिया जाना चाहिए.

बता दें कि किसानों का केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ बीते 15 दिनों से आंदोलन चल रहा है. किसानों को आंदोलन की शुरुआत से ही ममता ने अपना भरपूर समर्थन दिया है. हाल ही में किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने तीन दिन के प्रदर्शन का ऐलान किया था, जिसका आज तीसरा और अंतिम दिन था. इस कार्यक्रम में के दौरान ममता बनर्जी ने ये बातें कही.

केंद्र सरकार पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को भुनाने के लिए वे नौटंकी करेंगे…वे कहेंगे कि पाकिस्तान हम पर हमला कर रहा है…उनके पास विरोध-प्रदर्शनों को रोकने के लिए ऐसे कई खेल हैं. ममता ने इस दौरान पीएम केयर्स फंड पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पीएम केयर्स फंड का क्या हुआ. इस फंड का ऑडिट क्यों नहीं किया गया? केंद्र सरकार के साथ ही ममता ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर भी हमला बोला. सीएम ममता ने कहा कि, ”मैं आरएसएस को हिंदू धर्म का धारक नहीं मानती, हम गांधीजी के हत्यारों को फॉलो नहीं करते. हम स्वामी विवेकानंद के हिंदू धर्म का अनुसरण करते हैं.”