हरदा। शहर स्थित एक होटल में बेस्ट एग्रो लाइफ कंपनी की ओर से कपास और सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों और फुटकर विक्रेता को जागरूक किया गया। संगोष्ठी का संचालन कंपनी के जोनल मेनेजर (एमपी एवं छत्तीसगढ़) विनोद कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने इस मौके पर गांव के सैकड़ों किसानों और फुटकर विक्रेता को बेंगाल ग्राम क्रॉप, प्लांट हार्मोन्स, न्यूट्रिएंट्स लेवल की बढ़ोतरी और फसलों की पैदावार को बढ़ाने की जानकारी प्रदान की।
जिसमें इन्होंने मुख्य रूप से डोंगल (पक्लोबुट्राजोल 40% एससी) की खासियतो को विस्तार से बताया जो फसलों के विकास को बढ़ावा देता है और ट्राईजोल फंगसाइड को नियंत्रित करता है। साथ ही पौधे के हार्मोन और पोषक तत्वों के स्तर का प्रबंधन कर फसल की उपज में सुधार करता है एवं पैदावार बढ़ता है।
बेस्ट एग्रो लाइफ कंपनी के कार्यकारी निदेशक राजन कुमार अलावधि ने किसानों को जागरूक करते हए बताया कि, “बेस्ट एग्रोलाइफ फसलों के लिए वन-शॉट सॉल्यूशंस लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो एक नया एग्रोकेमिकल फॉर्मूलेशन का रूप है। आगे भी हम किसानों को जागरूक करने के लिए ऐसी ही संगोष्ठीयों का आयोजन करते रहेंगे।“