अफगानिस्तान से आए परिवार का इंदौर में हुआ इलाज, सांसद लालवानी ने की हरसंभव मदद

Share on:

इंदौर : आज लोक संस्कृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी ने अफगानिस्तान से आए परिवार की मदद करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया। अफगानिस्तान की रहनी वाली श्रीमती सोहेला खालोज़ई को हार्ट में ब्लॉकेज था और वो भी 90% से ज़्यादा था। इसकी सर्जरी अफगानिस्तान में होना मुश्किल था और ना ही परिवार के पास इतने पैसे थे कि वो कहीं और इलाज करवा सकें। ऐसे में खालोज़ई परिवार इंदौर की सामजिक कार्यकर्ता अर्चना शर्मा से सोशल मीडिया के माध्यम से मिला। अर्चना शर्मा ने उन्हें इंदौर बुला लिया लेकिन उनके रहने और सर्जरी का पैसा जुटाना बड़ी चुनौती थी। जिसके बाद वे शंकर लालवानी से मिलीं तो सांसद ने तुरंत रहने के लिए अपना घर दे दिया और हरसंभव सहायता की। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हम ‘वसुदैव कुटुंबकम’ की भावना में विश्वास रखते हैं। सांसद लालवानी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर लिखा है ‘सर्वे संतु निरामया’ यानी सब स्वस्थ हो ये हमारा दर्शन है। साथ ही अफगानिस्तान हमारा मित्र राष्ट्र है, मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सदैव अफगानिस्तान की मदद के लिए आगे रहते हैं। ऐसे में इनकी मदद करना हमारा फ़र्ज़ था।      इस कार्यक्रम में शहर काजी ने कहा कि अफगानिस्तान के परिवार की मदद करना एक बेहद नेक काम है और वे इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को शुक्रिया अदा करते हैं। वहीं खालोज़ई परिवार के बेटे अब्दुल हबीब ने सांसद शंकर लालवानी का धन्यवाद देते हुए कहा कि वे इंदौर ने उनके माता-पिता का इलाज करवाया है और वे ताउम्र शुक्रगुज़ार रहेंगे।   

अफगानिस्तान से आए खालोज़ई परिवार के मुखिया अब्दुल रज़्ज़ाक की भी आंखों का इलाज चोइथराम हॉस्पिटल में किया गया। इस कार्यक्रम में डीएनएस हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ राजेश जैन, हार्ट सर्जन डॉ विनीत पांडेय, डॉ ए डी भटनागर, डॉ अंकुर गोयल, डॉ साक्षी संघवी, शुरुआत में अफगानी परिवार की मदद करने वाले खजराना के टीआई दिनेश वर्मा, सब इंस्पेक्टर क़ासिम रिज़वी, चोइथराम हॉस्पिटल के डॉ आदि का समान किया गया।