ग्लोबल मार्केट में आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से मंगलवार सुबह सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दिखी. चांदी एक बार फिर 56 हजार से नीचे उतार आई है, जबकि सोना 50 हजार से ऊपर ट्रेडिंग कर रहा.
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 116 रुपये गिरकर 50,245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,300 के स्तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में कमजोरी की वजह से जल्द ही कीमतों में गिरावट दिखने लगी. सोना आज अपने पिछले बंद भाव से 0.23 फीसदी की गिरावट पर ट्रेडिंग कर रहा है.
Also Read – खलघाट एक्सीडेंट अपडेट: नदी में शव खोजने आज फिर नर्मदा में उतरे गोताखोर
बाजार में आज चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दिख रही है. एमसीएक्स पर सुबह चांदी का वायदा भाव 521 रुपये गिरकर 55,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 55,681 के स्तर पर खुलकर हुई थी. हालांकि, कीमतों में आज बड़ी गिरावट दिख रही और चांदी 56 हजार के नीचे आ गई है. अभी चांदी अपने पिछले बंद भाव से करीब 0.93 फीसदी नीचे ट्रेडिंग कर रही.