मध्यप्रदेश में H3N2 वायरस की एंट्री, भोपाल का युवक मिला संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

भोपाल। कोरोना वायरस के तरह ही तेजी से फैलने वाले H3N2 वायरस की मध्य प्रदेश में एंट्री हो गई है। इनफ्लुएंजा H3N2 का पहला केस राजधानी भोपाल में मिला है। संबंधित मरीज ने सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार की शिकायत थी। भोपाल का युवक H3N2 वायरस से संक्रमित मिला है। गुरुवार को जांच में भोपाल के युवक में H3N2 वायरस की पुष्टि हुई है।

जानकारी के मुताबिक, जिस युवक में H3N2 वायरस की पुष्टि हुई है, उसकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है। जिस मरीज में इस वायरस की पुष्टि की गई है, उसे सर्दी-जुकाम के साथ बुखार की शिकायत है। हालांकि वह पूरी तरह ठीक है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

Also Read – दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, मांगी ये डिटेल्स, जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, युवक भोपाल के बैरागढ़ में रहता है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पीड़ित युवक को सर्दी, खांसी के साथ बुखार है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, युवक की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और न ही युवक पिछले 15 दिन में किसी ऐसे शहर में गया है, जहां H3N2 के मरीज मिले हैं। मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है और घर पर है। उसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है।