तिरंगा थीम पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का उत्साहपूर्ण समापन

Pinal Patidar
Published on:

जोधपुर। उत्कर्ष क्लासेस द्वारा शिक्षाविद एवं समाजसेवी तथा संस्था के संस्थापक व निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत के 44वें जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार, 13 अगस्त को कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर, केशव परिसर में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक तिरंगा थीम पर आयोजित उच्च स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर का समापन हजारों रक्तदाताओं के जोश व उत्साह के साथ हुआ।

बारिश के जोर के बाद भी युवाओं का जोश कम नहीं हुआ

शनिवार को सुबह से ही बारिश बहुत तेज़ हो रही थी लेकिन रक्तदान को लेकर रक्तदाताओं के जोश को कम नहीं कर पायी। विशेषकर विद्यार्थियों और युवा वर्ग का रक्तदान को लेकर जोश व उत्साह प्रशंसनीय रहा। प्रदेश के बाहर राज्यों से भी विद्यार्थियों ने किया रक्तदान। इस विशाल शिविर में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू- कश्मीर इत्यादि राज्यों से भी विद्यार्थियों ने इस नेक कार्य के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए रक्तदान किया। सभी विद्यार्थियों ने डॉ. गहलोत को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी।

रिकॉर्ड पाँच हजार से अधिक यूनिट हुआ रक्तदान

प्रदेश की विभिन्न सरकारी अस्पतालों एवं निजी ब्लड बैंकों की उपस्थिति में रक्तदान शिविर में प्रात: 8.30 बजे से ही रक्तदाताओं का आना शुरू हो चुका था। शिविर के मध्यांतर तक लगभग दो हजार यूनिट रक्त संग्रहण हो गया था। वहीं शिविर के समापन तक रिकॉर्ड पाँच हजार से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ जो जोधपुर सहित राज्य में अभी तक किसी एक शिविर में हुए ब्लड यूनिट से अधिक है। ब्लड कलेक्शन टीम के रूप में मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गाँधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल तथा मेडिपल्स हॉस्पिटल के ब्लड बैंकों सहित पाली ब्लड बैंक, जयपुर एस.एम.एस. ब्लड बैंक, जयपुर ब्लड बैंक, पारस ब्लड बैंक, अंबिका ब्लड बैंक, रोटरी ब्लड बैंक, सुमित्रा सेवा संस्थान, लाइफलाइन ब्लड बैंक (नागौर), फ्रीडम ब्लड बैंक, तुलसी ब्लड बैंक तथा विद्यापति ब्लड सेंटर (अजमेर) ने रक्त संग्रह किया। रक्तदाताओं को भेंट किए गए हेलमेट और तिरंगा। रक्तदान शिविर के दौरान प्रत्येक रक्तदाताओं को उच्च क्वालिटी का हेलमेट तथा एक तिरंगा भेंट किया गया। इसी के साथ प्रत्येक आगंतुकों के लिए स्नेह भोज की व्यवस्था रखी गई।

Also Read: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ली समीक्षा बैठक, यातायात सुगमता के लिये निगम अधिकारियो को दिए प्लानिंग बनाने के निर्देश

शिविर में प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं को दिए गए प्रोत्साहन उपहार

प्रदेश में सामाजिक हितों के लिए सक्रिय विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों को प्रोत्साहन स्वरूप कुल 14 मोबाइल हेल्थ वेन तथा कुल 30 ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भेंट किए गए जिसके तहत राजस्थान के विभिन्न गरीब व पिछड़े क्षेत्रों में पंद्रह सौ से अधिक अलग-अलग समाज सेवी कार्य करने वाली सेवा भारती समिति को 13 चल-चिकित्सालय (मोबाइल हेल्थ वेन) तथा कार्यकर्ताओं हेतु 23 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भेंट किए गए। सेवा भारती समिति के अतिरिक्त वनवासी कल्याण परिषद को 1 मोबाइल हेल्थ वेन तथा 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भेंट किया गया। इसी कड़ी में 1-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर विद्या भारती, बाबा रामदेव सेवा संस्थान, माधव पर्यावरण सोसाइटी, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय सेविका समिति, सुदर्शन सेवा संस्थान व आरोग्य भारती के कार्यकर्ताओं को भेंट किए गए।