महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ली समीक्षा बैठक, यातायात सुगमता के लिये निगम अधिकारियो को दिए प्लानिंग बनाने के निर्देश

Share on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम महापौर सभाकक्ष में जनकार्य विभाग व योजना शाखा के कार्यो की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, यातायात प्रभारी पीसी जैन, नरेश जायसवाल, पराग अग्रवाल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर भार्गव द्वारा योजना शाखा के माध्यम से शहर में निर्माणधीन व प्रचलित कार्यो जिनमें आर.ई.-2 भूरी टेकरी से नेमावर रोड़ होते हुये आर.टी.ओ. तक, एम.आर 5 इन्दौर वायर से बडा बांगडदा निगम सीमा तक, एमआर 3 पिपल्यापाला रीजनल पार्क से बायपास तक, भंवरकुआ चौराहे से तेजाजी नगर अण्डपास तक सड़क का विकास कार्य, आर डब्ल्यु 1 बाणगंगा रेल्वे क्रासिंग से आय.एस.बी.टी. तक, एयरपोर्ट रोड़ का एयरपोर्ट थाने से बिजासन मंदिर रोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण, मुसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया मंदिर तक सड़क निर्माण, नवलखा चौराहा से आजाद नगर चौराहा होते हुये जिला जैल तक सड़क का विकास, काली पुलिया से आजाद नगर जिला जेल (मुसाखेड़ी रोड़) तक सड़क का विकास, ईमली बजार चौराहा से सदर बाजार होते हुये मरीमाता चौराहा तक सडक चौडीकरण व निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

महापौर भार्गव ने कहा कि वर्ष 2050 की जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए, शहर का विकास व यातायात सुगमता के लिये निगम अधिकारियो को आवश्यक प्लानिंग बनाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही एअरपोर्ट के सामने आकर्षक रोड बनाने के साथ ही सौन्दर्यीकरण कार्य करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

Must Read- महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ की बैठक, बाजारो को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर की चर्चा

महापौर भार्गव द्वारा शहर के यातायात को सुगम व सुविधाजनक बनाने के उदेश्य से शहर में मॉडल वार्ड बनाया जावे, जहां पर निश्चित स्थान पर हॉकर्स झोन का निर्माण किया जावे, ताकि हॉकर्स झोन में सब्जी, फल व अन्य सामग्री का विक्रय किया जा सके, साथ ही उक्त मॉडल वार्ड ठेला मुक्त होकर यातायात सुगम बनाया जा सके। इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा शहर के चौराहो के विकास व सौन्दर्यीकरण के साथ चौराहो के लेफट टर्न चौडीकरण के संबंध में यातायात प्रभारी पीसी जैन से जानकारी ली गई।

यातायात प्रभारी पीसी जैन द्वारा शहर के चौराहो के विकास व सौन्दर्यीकरण के साथ चौराहो के लेफट टर्न चौडीकरण के तहत भंवर कुंआ चौराहा, नवलखा चौराहा, तीन ईमली चौराहा, निपानिया चौराहा, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा, खजराना चौराहा व अन्य चौराहो के सौन्दर्यीकरण कार्यो व लेफट टर्न चौडीकरण के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही महापौर जी द्वारा मधुमिलन चौराहे पर किये जाने वाले विकास कार्यो शहर के यातायात को किस प्रकार से सुगम किया जा सके, इस संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।