महिलाओं ने लगाई Tripti Dimri के पोस्टर पर कालिख, एक्ट्रेस पर इवेंट से भागने का आरोप

Ravi Goswami
Published:

कुछ महिलाओं ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के खिलाफ जमकर विरोध किया। एक्ट्रेस के पोस्टर पर एक संगठन की महिलाओं ने जयपुर में मार्कर से कालिक पोत दिया। बताया जा रहा है कि महिला फिक्की फ्लो संगठन से जुड़ी हुई हैं।

कार्यक्रम में इस संगठन से जुड़ी महिलाओं को ये कहकर बुलाया गया था की तृप्ति दोपहर 12 बजे तक यहां आकर सभी से इंटरेक्शन करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लकिन किसी कारण के चलते एक्ट्रेस यहाँ आ नहीं पाई।

दरअसल, जयपुर में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के लिए विवाद खड़ा हो गया। उनकी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के प्रमोशन के लिए होने वाले इस इवेंट में तृप्ति के न पहुंचने पर नाराज महिलाओं ने उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी और उनकी फिल्मों का बायकॉट करने का ऐलान कर डाला।