जब सलमान ने पूछा शादी को लेकर ये सवाल, जानें पंडितजी ने क्या दिया जवाब

Ayushi
Published on:

बोलीवुड के भाईजान सलमान खान की शादी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस के लिए हमेशा से ही हॉट टॉपिक रहा हैं। सभी को इंतजार हैं की सलमान खान कब शादी करेंगे। वहीं अभी हाल ही में ये सवाल सलमान खान ने खुद एक पंडित से पूछ लिया। आपको बता दे, सलमान खान इन दिनों बिग बॉस सीजन 14 के चलते काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में छाए हुए है। इस सीजन की शुरुआत हो चुकी हैं। हर साल सलमान अपने ही अंदाज में सभी को एंटरटेन करते आ रहे हैं। उनको लेकर हमेशा की शादी की चर्चा होती रहती है।

वही अभी बिग बॉस के पहले ही एपिसोड में एक बार फिर उनकी शादी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, बिग बॉस के पहले एपिसोड में इस बार मेहमान के तौर पर एक पंडित को भी बुलवाया गया। जिसमें वह कंटेस्टेंट का भविष्य बता रहे है वहीं उन्होंने सलमान खान की शादी को लेकर ही बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक, खुद सलमान खान ने पंडित जी से शादी को लेकर सवाल पूछा। सलमान ने पूछा पंडित जी आपने कहा था कि कई साल पहले मेरी शादी हो जाएगी। लेकिन कुछ हुआ नहीं।

इस पर पंडित जी ने कहा कि आपकी ग्रहों की दिशा अभी सही नही है। शादी का जो योग बन रहा था वो भी भंग हो गया है। फिर इस पर सलमान ने जब पूछा कि ये योग अब कब बनेगा,तब पंडित जी ने साफ कह दिया- निकट भविष्य में कुछ संभव नहीं है। ये सुन सलमान खुशी से झूम उठे। वे लगातार हंसते रहे और चैन की सांस ले रहे थे। जैसा की आप सभी को पता है फैन्स को सलमान खान की शादी का कितना ज्यादा इन्तेजार है। लेकिन खुद सलमान शायद अभी शादी नहीं करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इस समय यूलिया वंतूर को डेट कर रहे है। लेकिन एक्टर ने इस बात को पब्लिक तो नहीं किया है।