समुद्र के बीचों बीच दिखे विराट-अनुष्का, देखें वायरल रोमेंटिक तस्वीर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 19, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दोनों इन दिनों पेरेंट्स बनने के पीरियड को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा भी इन दिनों अपने मां बनने के सफर को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रही है। इस वक्त आईपीएल 2020 को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। वही अनुष्का भी अपने पति के हौसले को बढ़ाते नजर आ रही है। उनकी कुछ तस्वीरें थोड़े दिन पहले सोशल मीडिया पर जमकारी वायरल हुई थी। वो तस्वीरें RCB और RR मैच के दौरान की थी। वहीं अब इस कपल कि एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

समुद्र के बीचों बीच दिखे विराट-अनुष्का, देखें वायरल रोमेंटिक तस्वीर

इस तस्वीर में दोनों अटलांटिस द पाम, रिसॉर्ट्स के सामने समुद्र के बीचों बीच नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि इस तस्वीर की खूबसूरती इतनी शानदार है कि हर कोई इसे शेयर करने से पीछे नहीं हट रहा है। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के नजदीक और समुद्र के बीच नजर आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर को देख आप अंदाज़ा लगा सकते है कि ये सनसेट के समय की तस्वीर है। वहीं उनके पीछे खूबसूरत बिल्डिंग दिखाई दे रही है। उनकी ये खूबसूरत तस्वीर किसने खींची है हर कोई ये जानना चाहता है।

https://www.instagram.com/p/CGfSWf2l_rs/

तो आपको बता दे, विराट ने अपनी ये तस्वीर शेयर कर उस फोटोग्राफर को भी टैग किया है जिसने ये तस्वीर खींची है। उस फोटोग्राफर का नाम है एबी डिविलयर्स। इस फोटो पर एबी डिविलयर्स ने भी कमेंट किया है। इस तस्वीर को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है अब तक इस तस्वीर को काफी ज्यादा लाइक और कमेंट्स मिल चुके हैं। इस तस्वीर को मीम्स के कई पजेस द्वारा भी शेयर किया गया है। आपको बता दे, इस कपल से जुड़ी कल ऐसी खबर सामने आ रही थी जिसको जानने के बाद सभी शॉक हो गए थे।

समुद्र के बीचों बीच दिखे विराट-अनुष्का, देखें वायरल रोमेंटिक तस्वीर

दरअसल, खबर ये थी कि विराल भियानी द्वारा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई थी जिसमें अनुष्का की डिलीवरी डेट लिखी थी। वो तस्वीर उन्होंने ने मात्र 2 मिनिट के लिए लगाई थी उसके बाद उसे हटा दी गई थी लेकिन इन 2 मिनिट काफी ज्यादा लाइक और कमेंट इस तस्वीर पर आ गए थे। हालांकि इससे पहले जब विराट और अनुष्का ने प्रेग्नेंसी की खबर दी थी तब उन्होंने ने बेबी के आने का मंथ जनवरी बताया था। अब ये बात जानने के लिए सब उत्सुक है कि उनके घर नन्हा मेहमान कब आने वाला है।