अनुपमा की तरक्की देख जलेंगे वनराज, स्पाइस एंड चटनी की बनेंगी मालकिन

Shivani Rathore
Published:

फैंस का दिल जीतने में ‘अनुपमा’ के मेकर्स कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के इस शो में नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं। अनुपमा शो में एक में दिलचस्प मोड़ आने वाला है।

आपको बता दें की शो के पिछले एपिसोड में यह दिखाया गया की सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी अनुपमा ने अपने नाम कर ली है। अब आगे यह दिखाया जायेगा की अनुपमा बिजनेस वुमेन बनेगी और स्पाइस एंड चटनी को दोबारा शुरू करेगी और यह सबकुछ देखकर वनराज को काफी जलन होगी।