‘मड-बाथ’ Photo पर ट्रोल हुई उर्वशी रौतेला, फैंस बोले- सीएम श‍िवाजी राव है

Ayushi
Published:

बॉलीवुड खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं। उर्वशी भले ही बॉलीवुड के बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वह अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए एंटरटेन करती रहती हैं। वह अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती है। उनकी खूबसूरत तस्‍वीरों की अक्‍सर काफी तारीफ होती है।

Urvashi Rautela, Urvashi Rautela Photos, Urvashi Rautela Mud Bath, Urvashi Rautela Mud Therapy, Urvashi Rautela Instagram, उर्वशी रौतेला, उर्वशी रौतेला फोटो

आपको बता दे, सोमवार को उर्वशी ने एक ऐसी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, ज‍िसे देखते ही लोगों को ‘नायक’ फिल्‍म के अन‍िल कपूर याद आ गए। उर्वशी की इस तस्‍वीर पर कई लोग उन्‍हें ‘नायक 2.0’ कहकर ट्रोल भी कर रहे हैं। आप देख सकते हैं उर्वशी ने अपनी एक तस्‍वीर शेयर की ज‍िसमें वह मड-बाथ लेती नजर आ रही हैं। इस तस्‍वीर में उर्वशी के पूरे शरीर पर म‍िट्टी लगी हुई है।

'मड-बाथ' Photo पर ट्रोल हुई उर्वशी रौतेला, फैंस बोले- सीएम श‍िवाजी राव है

दरअसल, ये एक ‘मड-थेरेपी’ की तस्‍वीर है। इस तस्‍वीर के साथ उन्होंने ये भी शेयर किया है कि रानी क्‍योपेट्रा (जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थी) भी मड-बाथ थेरेपी का इस्‍तेमाल करती थी। आपको बता दे, उनके शरीर पर लगी ये मड लाल म‍िट्टी की है, ज‍िसमें कई सारे म‍िनरल होते हैं।

इसे त्‍वचा के लिए काफी अच्‍छा माना जाता है। खास बात ये है कि उनकी ये तस्‍वीर देखते ही लोगों को ‘नायक’ फिल्‍म का हीरो सीएम श‍िवाजी राव याद आ गया। फैंस इस तस्वीर पर काफी ज्यादा कमैंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने ल‍िखा, ये तो अपना सीएम श‍िवाजी राव है। तो वहीं कुछ लोगों ने इस तस्‍वीर को ‘नायक 2.0’ का पोस्‍टर करार दे द‍िया है।