MP

Pathaan Movie के सॉन्ग पर जमकर हो रहा हंगामा, अब VHP-RSS ने भी जताई आपत्ति

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 16, 2022

हिंदू महा संगठन के बाद विश्व हिंदू परिषद यानी (VHP) ने बेशर्म रंग गाने के दृश्यों और दीपिका पादुकोण के पहने भगवा रंग की बिकिनी पर बेहद ऑब्जेक्शन जताई है. वीएचपी ने गाने को सही करने के साथ-साथ ही कुछ सीन्स को हटाने की भी मांग की है. वहीं RSS ने गाने के नाम बेशर्म रंग को ही हिंदू विरोधी बताया है. पठान फिल्म के सॉन्ग बेशर्म रंग को लोगों ने तो खूब पसंद किया, लेकिन हिंदू महासंगठनों ने सिरे से नकार दिया. सिर्फ हिंदू संगठन ही नहीं वीर शिवाजी समूह ने भी बीते दिन ऐतराज जताया था. वहीं अब विश्व हिंदू परिषद भी विवाद में कूद पड़ी है. सभी को दीपिका पादुकोण की पहनी भगवा बिकिनी पर आपत्ति है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि हिंदू समाज इस तरह की फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगी.

विश्व हिंदू परिषद ने कुछ दृश्यों को हटाने की मांग की

हिंदू महासंगठन के बाद विश्व हिंदू परिषद यानी (VHP) ने बेशर्म रंग सॉन्ग के सीन और दीपिका पादुकोण के पहने भगवा बिकिनी पर काफी ऐतराज जताया है.गुरुवार को दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए वीएचपी ने गाने से कुछ सीन को हटाने की मांग भी की है.

Pathaan Movie के सॉन्ग पर जमकर हो रहा हंगामा, अब VHP-RSS ने भी जताई आपत्ति

विश्व हिंदू परिषद के स्पोक्स पर्सन विनोद बंसल ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि- भगवा को बेशर्म बताते हुए घटिया और आपत्तिजनक किस्म की गतिविधि करना, एंटी हिंदू मानसिकता की हद है. विनोद बंसल ने अपने सन्देश में मेकर्स को खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने पठान के मेकर्स को वार्निंग देते हुए कहा कि सॉन्ग और फिल्म में आवशयक बदलाव तुरन्त किए जाएं. फिल्म से सभी विवादास्पद सीन्स को तुरंत हटा दिए जाएं.

Also Read – MP Weather : 18 दिसंबर तक इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

RSS को फिल्म के गाने के टाइटल से भी हैं दिक्कत

विश्व हिंदू परिषद के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS ने कहा कि गाने के कुछ दृश्य देखने लायक या बड़े पर्दे पर दिखाने लायक नहीं है. उन दृश्यों पर तुरंत बदलाव करने की बात कही गई है. RSS ने कहा- गाने में दीपिका के सीन के साथ-साथ उसके टाइटल बेशर्म रंग पर भी काफी नाराजगी जताई जा रही हैं संगठन ने कहा कि हिंदू समाज इस तरह की फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगी.

क्या था मंत्री का बयान

बुधवार को इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश के मंत्री ने वार्निंग दी थी, कि अगर फिल्म में दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स पर बदलाव नहीं किया गया तो वो प्रदेश में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि- फिल्म पठान के सॉन्ग में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कपड़े और परिधान पर काफी आपत्ति जताई है. वहीं गाना भी खराब मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. गाने के सीन्स और परिधान को ठीक किया जाना चाहिए. अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज की अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, इस पर विचार विमर्श करना होगा. मंत्री के स्टेटमेंट के बाद प्रदेश भर में फिल्म के अगेंस्ट लगातार जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं.