बॉलीवुड में अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी Tiger 3, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 11, 2020

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आए दिन फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाते ही रहते हैं। वही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी अपनी खूबसूरती और अपनी शानदार अदाकारी के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अभी यह दोनों अपनी फिल्म एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद तीसरी सीरीज टाइगर की बनाने जा रहे हैं। जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है आपको बता दें टाइगर 3 के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ को लेकर अफवाह चल रही है। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

आपको बता दें, ऐसा कहा जा रहा है कि टाइगर सीरीज की फिल्म टाइगर 3 अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी इस फिल्म को मोटे बजट में तैयार किया जा रहा है। बॉलीवुड के इतिहास में यह फिल्म सबसे ज्यादा बजट और एक्सपेंसिव होगी। लेकिन यशराज फिल्म्स ने अब तक इस फिल्म को लेकर या इस फिल्म के बजट को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। यह बात सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म सबसे ज्यादा बजट मैं बनाई जा सकती है। जानकारी के मुताबिक, टाइगर 3 की प्रोडक्शन का 200 करोड़ से 250 करोड़ रुपए तक होने जा रही है जो आज तक किसी भी बॉलीवुड की हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ी प्रोडक्शन कास्ट होगी। इस फिल्म के प्रमोशन और पब्लिसिटी के लिए 20 से 25 खर्च होंगे। इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट के द्वारा दी गई है।

जिसमें बताया गया है कि सलमान खान टाइगर 3 की फीस के रूप में लगभग 100 करोड रुपए चार्ज करेंगे साथ ही वह फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सेदार होंगे। आपको बता दे, टाइगर को 6 से 7 देशों में एक अंतर्राष्ट्रीय स्टंट टीम के साथ दुनिया भर में शूट किया जाएगा। वहीं साल 2017 में फिल्म टाइगर जिंदा है 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। सिर्फ भारत में फिल्म ने 339.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी।