यूपी की कहानी, बिहार की बेटी अब डिज़्नी+ हॉटस्टार पर इंडिया का नंबर 1 शो बन गया है। हॉटस्टार स्पेशल्स ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ पिछले चार सालों में डिज़्नी+ हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला शो और 2024 में सबसे ज्यादा देखा गया शो बन गया है। यह सफलता शो के लॉन्च के पहले सोलह दिनों में स्ट्रीम की गई घंटों की संख्या पर आधारित है। भारतीय दिलों को छूने वाले इस शो में होनहार और युवा प्रतिभाओं ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, जिन्होंने ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के जरिए खुद को साबित किया है।
कमल पांडे द्वारा लिखित और सचिन पांडे के बॉम्बे शो स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस अनोखी कहानी का निर्देशन श्रद्धा पासी जयरथ ने किया है। पीछा करने और प्यार की इस असाधारण कहानी में धवल ठाकुर और संचिता बशु जैसे नये कलाकारों ने अभिनय किया है, जबकि अनिरुद्ध दवे और कपिल कनपुरिया जैसे लोकप्रिय कलाकारों की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं।
जियोस्टार में हिन्दी स्पेशल्स फॉर स्ट्रीमिंग के हेड विवेक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ठुकरा के मेरा प्यार’ को मिली शानदार प्रतिक्रिया से हम खुश हैं। इस शो के साथ हम आज के युवाओं की भावनाओं एवं अनुभवों से जुड़ना चाहते थे। हमें इसका प्रोडक्शन स्टाइल भी आधुनिक रखना था और आखिरकार हमारी सभी अपेक्षाओं से बढ़कर नतीजे मिले। यह शो धवल ठाकुर और संचिता बशु जैसी उभरती प्रतिभाओं के लिये एक मंच भी बना। उन्होंने अपनी कला से दर्शकों का दिल जीत लिया। ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ की सफलता हमारे दर्शकों को पसंद आने वाले शानदर क्वॉलिटी के कंटेन्ट पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है। आने वाले समय में हम ऐसी और भी दमदार कहानियाँ पेश करने के लिए उत्साहित हैं।’’
बॉम्बे शो स्टूडियोज के प्रोड्यूसर सचिन पांडे ने अपना रोमांच दिखाते हुए कहा, ‘‘ठुकरा के मेरा प्यार’ की सफलता से मैं वाकई बहुत ज्यादा खुश हूं। यह उपलब्धि हमारी टीम के बेहतरीन गठजोड़ का एक सबूत है। इसमें कमल पांडे की शानदार राइटिंग से लेकर संचिता बशु और धवल ठाकुर के दिलचस्प परफॉर्मेंसेस तक सब-कुछ कमाल का रहा। इसे बनाने की प्रक्रिया से जुड़े हर इंसान पर मुझे गर्व है, क्योंकि उनके कारण ही पूरी कोशिश ईमानदारी से हो सकी। हमें साथ मिलकर रिकॉर्ड तोड़ते रहने और कई यादगार कहानियाँ लेकर आने की पूरी उम्मीद है।’’
शो की डायरेक्टर श्रद्धा पासी जयरथ ने कहा, ‘’ठुकरा के मेरा प्यार’ की सफलता से मैं सचमुच बहुत खुश हूँ। यह उपलब्धि हमारी टीम द्वारा साथ मिलकर किये गये बेहतरीन कार्य को प्रमाणित करती है, जिसमें कमल पांडे के उत्कृष्ट लेखन और संचिता बशु तथा धवल ठाकुर के दिलचस्प प्रदर्शन को शामिल किया जा सकता है। मेरी सोच पर भरोसा करने के लिये मैं उनकी बहुत आभारी हूँ। उन्होंने पूरी प्रकिया को अपनापन दिया और अपनी कला के प्रति ईमानदार रहे। ‘ठुकरा के मेरा प्यार’की सफलता के बाद मैं यही उम्मीद कर सकती हूँ कि हम रिकॉर्ड तोड़ना जारी रखेंगे और साथ मिलकर कई यादगार कहानियाँ बुनेंगे। इतना बड़ा मौका देने और इन सीरीज को लाखों दर्शकों तक पहुंचाने के लिये मैं डिज़्नी+ हॉटस्टार और पूरी टीम का धन्यवाद करती हूँ!’’
‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में कुलदीप कुमार की भूमिका निभाने वाले धवल ठाकुर ने कहा, ‘’कुलदीप जैसे कई पहलुओं वाला किरदार निभाने में बड़ा संतोष मिला, क्योंकि मुझे एक कलाकार के तौर पर अपनी सीमाओं को परखने का मौका मिला। लोगों से जो प्यार और तारीफ मिल रही है, उसे देखकर मैं खुश हूँ कि हमारी कोशिश कामयाब हुई और ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ का डिज़्नी+ हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला और देखा जाने वाला शो बनना तो सोने पर सुहागा है। यह सफर वाकई बेहतरीन रहा और हम उन सभी दर्शकों के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमारे शो को देखा, शेयर किया और सपोर्ट किया। मैं डिज़्नी+ हॉटस्टार, श्रद्धा पासी और पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने कुलदीप का किरदार निभाने के लिये मुझ पर भरोसा किया।’’
शानविका का किरदार निभाने वाली लोकप्रिय इंफ्लूएंसर और एक्टर संचिता बशु ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘ठुकरा के मेरा प्यार’ एक लोकल कहानी को नेशनल लेवल पर पसंद किये जाने का सबसे बढि़या उदाहरण है। यह कहानी यूपी के एक छोटे-से कस्बे की है, जिसने देशभर में दर्शकों का दिल जीता है। मैं कमल पांडे सर की बहुत आभारी हूँ कि उन्होंने शानविका और कुलदीप के जैसे प्रासंगिक किरदार गढ़े, क्योंकि यह किरदार दर्शकों से बहुत गहराई तक जुड़े हैं। शो को मिली शानदार प्रतिक्रिया बेहद सुखद है और मैं डिज़्नी+ हॉटस्टार को धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने इस कहानी पर भरोसा किया और उसे दर्शकों तक पहुँचाने के लिये एक प्लेटफॉर्म दिया। अपने डेब्यू प्रोजेक्ट में इतना प्यार और तारीफ पाकर बहुत प्रेरणा मिली है। मैं आगे के सफर में नये-नये मौके पाने और लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये उत्साहित हूँ।’’
~ ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में रोमांचक टकरावों को देखने के लिए तैयार हो जाइए, स्ट्रीमिंग सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर ~