Amitabh Bachchan का Nimrat Kaur को दिया गया ये लेटर हुआ वायरल, फैंस ने जताई नाराजगी

Ravi Goswami
Published:

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने अभिषेक की फिल्म ‘दसवीं’ की एक्ट्रेस निमरत कौर को भेजा था।

पिछले कुछ सालों में अमिताभ बच्चन ने विक्की कौशल और राधिका मदान जैसे उभरते हुए कलाकारों को भी पत्र लिखे हैं। अब एक और लेटर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे बिग बी ने अभिनेत्री निमरत कौर को भेजा था।

निमरत कौर को अमिताभ का लिखा पत्र हुआ वायरल

इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें तेज़ी से फैल रही हैं। इसी बीच, अमिताभ बच्चन का निमरत कौर को लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पत्र निमरत कौर की फिल्म ‘दसवीं’ की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें भेजा था। बिग बी ने पत्र में अभिनेत्री के अभिनय की सराहना करते हुए लिखा, “दसवीं में आपका प्रदर्शन असाधारण है। बारीकियों, हाव-भाव, सब कुछ! मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई, यह सराहनीय है।”

निमरत कौर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की खुशी

निमरत कौर ने इस पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “18 साल पहले, जब मैंने पहली बार मुंबई में कदम रखा था, तो सोचा था कि अमिताभ बच्चन एक दिन मेरा नाम जानेंगे, हमारी मुलाकात को याद रखेंगे, और एक विज्ञापन में मेरे काम की सराहना करेंगे… अब सालों बाद, एक फिल्म में किए गए मेरे काम के लिए उन्होंने मुझे एक नोट और फूल भेजे हैं। यह सब मेरे लिए किसी सपने जैसा है।”

झूठी खबरें फैलाने वालों को लताड़

जैसे ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर फिर से शेयर किया गया, झूठी अफवाहें फैलाने वालों को बच्चन परिवार के फैंस ने कड़ी आलोचना की। कई यूजर्स ने यह स्पष्ट किया कि यह लेटर 2022 में दिया गया था, न कि हाल ही में। वहीं, कई अन्य यूजर्स ने झूठी खबरें फैलाने वालों को जमकर फटकार लगाई।