महेश्वर में शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग, एक्ट्रेस की एक गलती ने मचा दिया बवाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 1, 2021

खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर स्थित विश्व प्रसिद्ध अहिल्या घाट पर फिर रौनक लौट आई है। बताया जा रहा है कि इन दिनों यहां तमिल फिल्म की शूटिंग चल रही है। लेकिन शूटिंग के बीच एक बड़ा विवाद उठ गया है। दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग के चलते शिवलिंग के पास से चप्पल पहन कर एक्ट्रेस के निकलने पर हंगामा खड़ा हो गया।

बता दे, एक्ट्रेस तृष्णा कृष्णन की सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। इसको लेकर फिल्म प्रोडक्शन के हर्ष दवे ने बताया कि अंधरे के चलते भूल वश ऐसा हो गया था। जिसके लिए माफी भी मांगी गई है।

जानकारी के अनुसार, महेश्वर में तमिल फिल्म के नामचीन डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सैलवन की शूटिंग चल रही है। ऐसे में हेरोइन तृष्णा कृष्णन के शाट किला परिसर में फिल्माए गए। साथ ही हीरो को नाव से आते हुए दिखाया गया। इस फिल्म की कहानी 10वीं शताब्दी के राजाओं पर आधारित है। इसमें चोल राजाओं के बारे में फिल्माया जा रहा है।

गौरतलब है कि फिल्म शूटिंग के दौरान रात को लौटते समय हीरोइन तृष्णा कृष्णन नाव से उतर कर रास्ते पर घाट पर बने शिवलिंग के पास से चप्पल पहन कर निकलने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां लोग महेश्वर में शिवजी की घाट घाट पर पूजा करते है। चप्पल पहन कर शिवजी के पास से गुजरने पर हिंदू संगठन ने इसे धर्म को ठेस पहुंचना बताया।