बीच सड़क पर क्रैश हुआ प्लेन, प्रीति ज़िंटा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 10, 2021

बीच सड़क पर प्लेन क्रैश होते किसी ने नहीं देखा होगा। लेकिन हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमे यह नजारा देखने को मिला है हालांकि आसपास के किसी भी वयक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची। प्रीतिजिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैन्स को यह वीडियो शेयर किया है और वीडियो में उन्होंने बताया कि ऐसा नज़ारा पहली बार देखा है.

https://www.instagram.com/p/CP7EE5FnTm4/?utm_source=ig_embed&ig_rid=29947a9c-702d-46dc-b7d2-9f44e7197276

प्रीति जिंटा ने ‘हर चीज के लिए हमेशा पहली बार होता है. मैंने कभी सोचा नहीं था कि ड्राइव करते समय सड़क पर एक प्लेन लैंड होते देखूंगी. भगवान का शुक्र है कि हर कोई सुरक्षित है. #onceinalifetime #tin’