Sridevi की हमशक्ल जो सोशल मीडिया पर मचा रही धूम, वायरल वीडियो कर देगा हैरान

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: श्रीदेवी फैंस इस वायरल वीडियो को देखकर बेहद खुश हो रहे हैं ,  ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें अपने जमाने की श्रीदेवी मिल गई हो। आपको बता दें कि श्रीदेवी ने कई फिल्मों में  काम किया है और बॉलीवुड को एक से एक बेहतरीन फिल्मे दी हैं। आज श्रीदेवी हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी उनकी बहुत सारी ऐसी फिल्में है जो उनके होने का अहसास कराती है। लेकिन आज एक दीपाली चौधरी नाम की लड़की ने श्रीदेवी की याद दिला दी। श्रीदेवी ने बॉलीवुड को बेहद शानदार सुपरहिट फिल्मे दी है अब श्रीदेवी की बेटियां भी बॉलीवुड में आ गई हैं और जमकर धूम मचा रही हैं। लेकिन  हाल ही में श्रीदेवी की एक डुप्लीकेट या कहे कि उनकी हमशक्ल को सोशल मीडिया पर देखा गया है और सोशल मीडिया पर छाई हुई है।  श्रीदेवी के फैंस सोशल मीडिया पर दीपाली के विडियो को जमकर शेयर कर रहे है जो जल्दी वायरल भी हो रहे है। दीपाली चौधरी सोशल मीडिया पर अपने विडियो के जरिये खूब सुर्खियां भी बटोरी है। ये चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखकर तो आप भी हैरान हो जाएंगे।

Must Read- Madhuri Dixit ने Sanjay Dutt से कहा बातों को राज रहने दो! जाने क्या है वजह  

 

कहते हैं कि एक ही शक्ल के दुनिया में 7 लोग होते हैं लेकिन इसका तो हमें पता नहीं, हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह दीपाली चौधरी नाम की लड़की है। जो हुबहू श्रीदेवी के जैसी ही दिखती हैं। उनकी आँखे, उनका स्टायल, उनकी अदाएं या कहे कि  यह श्रीदेवी की कॉपी हैं। आज दीपाली श्रीदेवी की वजह से बहुत फेमस हो रही है उनके  सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फॉलोवर्स है। वीडियो में आप देख सकते हैं श्रीदेवी की तरह ही लग रही है और फिल्म के  डायलॉग पर लिपसिंग भी कर रही हैं। दीपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किए हैं वह सभी को हैरान कर देने वाले हैं। उनकी आंखों को देख कर कोई यह कोई भी बता सकता है कि यह श्रीदेवी है।

Must Read- Urfi Javed ने टी-शर्ट को काटकर बनाया बैकलेस टॉप, लिखा ऐसा मैसेज सब हो गए हैरान

 

दीपाली स्टाइल से लेकर उनकी एक्टिंग और अदाओं पर श्रीदेवी के फैंस फिदा है और श्रीदेवी के फैंस दीपाली को बहुत प्यार दे रहे हैं। दीपाली की एक्टिंग का अंदाज भी बिल्कुल श्रीदेवी के जैसा ही है, एक नजर में कोई देखेगा तो वह भी हैरान हो जाएगा। सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल होते हैं जो किसी ना किसी एक्टर या एक्ट्रेस के हमशक्ल होते हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और भी कई सुपरस्टार के हमशक्ल सामने आ चुके हैं। लेकिन श्रीदेवी के जैसी दिखने वाली दीपिका सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।