‘द कपिल शर्मा’ शो एक बार फिर होने जा रहा ऑन एयर, पहला प्रोमो हुआ रिलीज

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 19, 2021

मुंबई: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ शो एक बार फिर सभी को हंसाने के लिए तैयार हैं। इस शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं। कुछ समय पहले ही शो की वापसी का ऐलान किया गया था और अब हाल ही में शो का प्रोमो क्ल‍िप सामने आया है। इसमें शो के सभी लीड कॉमेड‍ियन्स जबरदस्त फॉर्म में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। फैन्स इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं।

The Kapil Sharma Show का पहला प्रोमो क्लिप, सुमोना चक्रवर्ती को मिस कर रहे फैंस - the kapil sharma show first promo clip krushna archana fans missing sumona tmov - AajTak

शो का प्रोमो कॉमेड‍ियन-एक्टर कृष्णा अभ‍िषेक ने शेयर किया हैं और कैप्शन में लिखा, यह गैंग दोबारा जबरदस्त बैंग के साथ वापस आ गई है। प्रोमो शूट का पहला दिन सभी के साथ क्या प्यारा दिन रहा। अब इंतजार की घड़‍ियां खत्म होने वाली है और ये टोली आपको फिर हंसाने वाली है। वहीं अर्चना पूरन सिंह ने भी प्रोमो को शेयर कर लिखा ‘ड्रीम टीम वापस आ गई है। जल्द ही मिलते हैं।

https://www.instagram.com/p/CRf80Qrj9YU/?utm_source=ig_web_copy_link

शो के प्रोमो में कप‍िल शर्मा, कृष्णा अभ‍िषेक, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुदेश लहरी और भारती सिंह नजर आ रहे हैं। बता दें शो की शूट‍िंग शुरू हो चुकी है। फिलहाल शो के ऑन-एयर होने तक फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। यह शो टीवी का सबसे सुपरहिट शो है जिसे फैन्स बहुत ही पसंद करते हैं।